विवेक रामास्वामी
विवेक रामास्वामी भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन हैं, जो रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश कर रहे हैं। 38 वर्षीय रामास्वामी का जन्म ओहयो में हुआ था और हार्वर्ड व येल से पढ़ाई करने के बाद बायो टेक्नॉलजी सेक्टर में करियर बनाया। एक सर्वे के अनुसार,राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवारों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद रामास्वामी लगातार दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। उन्होंने यह संकेत भी दिया है कि वह राष्ट्रपति के उम्मीदवार नहीं बन पाए तो डोनाल्ड ट्रंप के साथ अभियान में जुड़कर उपराष्ट्रपति बनने के भी इच्छुक हैं।