ई- पेपर ऐप में फ्री शहर चुनें साइन इन

ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessD B Realty Limited raised up to 1544 crore rupee Company Share hits new High Business News India

6 महीने में 195% चढ़ा यह रियल्टी शेयर, कंपनी ने जुटाए 1544 करोड़ रुपये, झुनझुनवाला का लगा है बड़ा दांव

रियल एस्टेट कंपनी डी बी रियल्टी के शेयरों में 6 महीने में जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2023 को 58.43 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2023 को 171.90 रुपये पर बंद हुए हैं।

Vishnuलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

रियल एस्टेट कंपनी डी बी रियल्टी लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की है कि कंपनी ने कन्वर्टिबल वॉरन्ट्स के प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 1544 करोड़ रुपये तक जुटाए हैं। डी बी रियल्टी (D B Realty) ने बताया है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी के रेगुलेशंस के मुताबिक, सभी कन्वर्टिबल वॉरन्ट्स को इक्विटी शेयरों में कन्वर्ट किया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद डी बी रियल्टी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 6 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 174.35 रुपये पर पहुंच गए। इसके साथ ही, डी बी रियल्टी के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। पिछले 6 महीने में डी बी रियल्टी के शेयरों में 195 पर्सेंट की तेजी आई है।

कर्ज घटाने और कैपिटल बढ़ाने के लिए जुटाया कर्ज
डी बी रियल्टी ने कहा है कि फंड्स कंपनी की कैपिटल को बढ़ाने और कंसॉलिडेटेड कर्ज को घटाने के लिए जुटाया गया है। रियल एस्टेट कंपनी ने बताया है कि फरवरी और मार्च 2022 में दो चरणों में प्रमोटर ग्रुप और इनवेस्टर्स को इश्यू के जरिए फंड जुटाया गया है। पिनकल इनवेस्टमेंट्स, रेखा झुनझुनवाला और RARE इनवेस्टमेंट्स को क्रमशः 17.94 पर्सेंट, 2 पर्सेंट, 2 पर्सेंट कंपनी के इक्विटी शेयर अलॉट किए गए हैं। अभय चांडक और आदित्य चांडक को भी 2-2 पर्सेंट इक्विटी शेयर अलॉट किए गए हैं। जून 2023 तिमाही तक के डेटा के मुताबिक, रेखा राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में 1.21 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। 

यह भी पढ़ें- टाटा के इस शेयर में 100000% की तेजी, 3 रुपये से पहुंचे 3300 के पार

6 महीने में कंपनी के शेयरों में 195% की तेजी
रियल एस्टेट कंपनी डी बी रियल्टी (D B Realty) के शेयरों में पिछले 6 महीने में जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2023 को बीएसई में 58.43 रुपये पर थे। डी बी रियल्टी के शेयर 18 सितंबर 2023 को बीएसई में 171.90 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 195 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में रियल्टी कंपनी के शेयरों में करीब 23 पर्सेंट का उछाल आया है। डी बी रियल्टी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 55.05 रुपये है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार से मिल रहे ताबड़तोड़ ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹46 भाव

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

zz link: zz