आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में अब महज कुछ दिन ही बचे हैं। 29 सितंबर से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म-अप मैच खेले जाने हैं और फिर 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा।
Thu, 28 Sep 2023 02:51 PMपाकिस्तान क्रिकेट टीम हैदाराबाद में पहुंचने के बाद आज से वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है। पाकिस्तान टीम को अपना पहला प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में ही खेलना है।
Thu, 28 Sep 2023 02:29 PMआईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए जब बांग्लादेश स्क्वॉड का ऐलान किया गया, तो हर कोई हैरान रह गया। पूर्व कप्तान तमीम इकबाल स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। कप्तान शाकिब अल हसन ने इसको लेकर खुलकर अपनी बात रखी।
Thu, 28 Sep 2023 01:50 PMराहुल ने कहा 'पिछले कुछ सालों से मुझे यह भूमिका दी गई है और मैंने लंबे समय तक उस पद पर भूमिका निभाई है। इसलिए, मैं समझता हूं कि मुझे तकनीकी और मानसिक रूप से क्या बदलाव करने हैं और कब जोखिम उठाना है।'
Thu, 28 Sep 2023 01:18 PMऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद कोच राहुल द्रविड़ बोले 'हमें आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा। एनसीए चयनकर्ताओं और अजित अगरकर के संपर्क में है तो मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।'
Thu, 28 Sep 2023 12:29 PMआईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से एश्टन एगर का बाहर होना लगभग तय हो गया है। ऑस्ट्रेलिया का यह स्पिन ऑलराउंडर इंजरी से उबर नहीं पाया है, और ऐसे में टीम का सिलेक्शन को लेकर सिरदर्द बढ़ता नजर आ रहा है।
Thu, 28 Sep 2023 12:27 PMPakistan Cricket Team in India पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम हैदराबाद में पहुंची, जहां उनका बहुत शानदार स्वागत हुआ।
Thu, 28 Sep 2023 10:59 AMआईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 25 सितंबर की सुबह भारत पहुंची थी। कप्तान टेम्बा बावुमा पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट गए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए वह प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेंगे।
Thu, 28 Sep 2023 10:58 AMऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एशियन गेम्स 2023 के लिए हांग्जो रवाना हो गई है। बीसीसीआई ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर यह जानकारी दी।
Thu, 28 Sep 2023 10:30 AMबांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपने रिटायरमेंट का पूरा प्लान बता दिया है। इसके अलावा कप्तानी छोड़ने पर भी फैसला किया है कि वे वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट में कप्तानी नहीं करेंगे।
Thu, 28 Sep 2023 09:00 AMबीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड के लिए 15 खिलाड़ियों का ऐलान तो पहले ही कर दिया था, मगर आज स्क्वॉड में बदलाव का आखिरी दिन है। ऐसे में सवाल यह है कि अश्विन को मौका मिलेगा या नहीं।
Thu, 28 Sep 2023 08:10 AMराजकोट वनडे के लिए चार लोकल खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वॉड के साथ जोड़ा गया था। जो मैच के दौरान ड्रिंक्स और फील्डिंग के लिए टीम की मदद करते नजर आएं। इन्हीं खिलाड़ियों को ट्रॉफी उठाने का मौका मिला।
Thu, 28 Sep 2023 07:06 AMवर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम भारत पहुंच चुकी है। टीम को 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलना है। दूसरा वॉर्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 अक्टूबर को होगा।
Thu, 28 Sep 2023 06:15 AMRohit Sharma and KL Rahul Viral Video: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के सीरीज जीतने के बावजूद खुद ट्रॉफी नहीं ली।
Thu, 28 Sep 2023 12:44 AMPCB Announces Central Contracts list: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है। कई महीनों से इसे लेकर गतिरोध बना हुआ था।
Wed, 27 Sep 2023 11:56 PMभारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने दो मैच में 6 विकेट चटकाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 4 विकेट लिए।
Wed, 27 Sep 2023 11:45 PMभारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में 66 रन से हार झेलनी पड़ी। हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह वर्ल्ड कप 2023 में खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर भ्रम की स्थिति में नहीं हैं।
Wed, 27 Sep 2023 11:09 PMभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो गई है। भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आखिरी वनडे में नहीं खेले लेकिन फिर भी प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता।
Wed, 27 Sep 2023 10:46 PMभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज में स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने सीरीज के शुरुआती दो मैच में 89 के औसत से 178 रन बनाए।
Wed, 27 Sep 2023 10:44 PMIndia vs Australia 3rd ODI Highlights: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम इंडिया को राजकोट में 353 रन का विशाल लक्ष्य मिला था। भारत ने सीरीज अपने नाम की।
Wed, 27 Sep 2023 09:58 PM