Hindi News करियरएजुकेशन

एजुकेशन न्यूज़

परीक्षा और कॉलेज गाइड

अन्य न्यूज़

Indian Army Recruitment 2023:  भारतीय सेना में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Indian Army Recruitment : भारतीय सेना ने 139वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 27 सितंबर, 2023 से शुरू होगी और 26 अक्टूबर, 2023 को समाप्त होगी।

27/09/2023 07:25:54 PM
यूजीसी नेट पास को 90 मिनट के लेक्चर के सिर्फ 500 रुपये दे रहा जेएनयू, विश्वविद्यालय के ऑफर पर हंगामा

जेएनयू के अरबी और अफ्रीकी अध्ययन केंद्र की ओर से निकाले जॉब नोटिस पर विवाद हो गया है। इसमें 90 मिनट की क्लास के लिए सिर्फ 500 रुपये देने की बात कही गई है। पैसे भी तब मिलेंगे जब फंड होगा।

27/09/2023 03:09:25 PM
UPPSC PCS : पिघलते ग्लेशियल, प्रधानमंत्री अन्नदाता अभियान समेत इन विषयों पर आए निबंध

UPPSC : पीसीएस मेन्स में 150 अंकों के निबंध के प्रश्नपत्र में तीन खंडों में तीन-तीन टॉपिक दिए थे। इनमें से एक-एक विषय पर अधिकतम 700 शब्दों में निबंध लिखना था। प्रत्येक निबंध के लिए 50 अंक निर्धारित थे

27/09/2023 10:20:46 AM
BTech के बाद अमेरिका में लगी नौकरी, मन न लगने पर जॉब छोड़ शुरू किया स्टार्टअप, अब करोड़ों में टर्नओवर

मनीष ने 2012 में एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया था। अमेरिका में जॉब लगी। मन नहीं लगा। तीन साल बाद देश वापस लौटे और अपना काम शुरू किया। उन्होंने दिन-रात मेहनत करके कारोबार खड़ा किया।

27/09/2023 08:28:49 AM
BEd, DElEd : बिहार में बीएड और डीएलएड कोर्स में 100 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य

पहले BEd, DElEd कोर्स अंत तक न्यूनतम 85 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई थी, जिसके बिना परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति प्रशिक्षुओं को नहीं थी। अब संस्थानों में 100 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई है।

27/09/2023 08:05:31 AM

एजुकेशन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  • 12वीं के बाद इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए क्या करें?

    12वीं के बाद इंजीनियरिंग में जाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। इंजीनियरिंग के लिए जेईई मेन परीक्षा,, VITEEE, WBJEE, EAMCET आदि एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करके आपको इंजीनियरिंग के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा। इसमें जेईई मेन परीक्षा में हर साल लाखों स्टूडेंट्स बैठते हैं।

  • 12वीं के बाद कौन से कोर्स करें?

    12वीं के बाद आप अपनी स्ट्रीम के हिसाब से कोर्स कर सकते हैं। 12वीं साइंस (पीसीएम) के बाद इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक/बीआर्क), 12वीं साइंस (पीसीबी) के बाद मेडिकल, पैरा मेडिकल, बीएससी नर्सिंग कोर्स के विकल्प हैं। 12वीं कॉमर्स के बाद सीए, सीएस के ऑप्शन हैं। आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस तीनों के लिए बीबीए, बीसीए, लॉ कोर्स के ऑप्शन खुले हैं।

  • जेईई मेन कौन कराता है और साल में कितनी बार होती है?

    जेईई मेन साल में दो बार आयोजित किया जाता है। पहला सेशन जनवरी और दूसरा सेशन अप्रैल में । इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराती है। पहले यह परीक्षा साल में एक ही बार आयोजित की जाती थी।

  • 12वीं के बाद डॉक्टर बनने के लिए क्या करें?

    12वीं के बाद अगर मेडिकल में जाना है, तो आपको सबसे पहले राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) देना होगा। यह एक एंट्रेंस एग्जाम है। नीट परीक्षा के जरिए देश के मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन होता है। नीट क्वालीफाई करके उम्मीदवार देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेते हैं।

  • 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए क्या करें?

    डीयू, जामिला मिलिया, अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालय में 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन अब कटऑफ के आधार पर बंद कर दिए गए थे। पिछले साल से सीयूईटी एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन दिया जाने लगा है। देश के 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और इससे संबंद्ध कॉलेजों के लिए स्नातक कोर्सेज में केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के अंकों के आधार पर ही दाखिला देना अनिवार्य किया गया।

zz link: zz